Bengal Bandh: पश्चिम बंगाल बंद के बीच सूबे की मुखिया ममता बनर्जी भड़क गई हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है.
Bengal Bandh: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की तरफ से बंद बुलाए जाने पर बवाल मच गया है. बुधवार दोपहर को सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ने खुद मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान ममता ने बीजेपी और खास करके पीएम मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने बंगाल में हुई हिंसा का पूरा आरोप बीजेपी पर मढ़ दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में आग लगवा रहे हैं. ममता ने कहा ने कि अगर वे बंगाल में ऐसा करेंगे तो मणिपुर में भी यह होगा.
ममता बनर्जी ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज का दिन उन महिलाओं को समर्पित जिन्हें अत्याचार सहना पड़ा है. खास तौर पर आरजी कर वाली बेटी के लिए. ममता ने कहा कि बीजेपी ने आज बंद बुलाया है. बीजेपी वास्तविक आंदोलन पर पानी डाल रही है. षड्यंत्र करके बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
ईडी, सीबीआई सब दलदास- ममता
ममता बनर्जी ने देश की एजेंसियों को केंद्र सरकार का दास कहा है. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई सब दलदास हैं. मैंने कभी ऐसी केन्द्र सरकार नहीं देखी. ममता ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट की बेटियों को आज भी इंसाफ का इंतजार है. असम में तो उन्होंने एनकाउंटर करके मार दिया. मणिपुर आज भी इंसाफ का इंतजार कर रहा है.