राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 8 मिनट का वीडियो शेयर किया है. इसमें राहुल गांधी एक मार्शल आर्ट सेशन में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं और बच्चों को मार्शल आर्ट की बारीकियां बता रहे हैं.
नई दिल्ली :
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मार्शल आर्ट सेशल (Martial Arts Sessions) में हिस्सा लेते अपना एक वीडियो साझा किया है. इस बारे में उन्होंने कहा कि यह वीडियो उनकी इस साल आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के दौरान का है. अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उन्होंने कहा कि जल्द ही “भारत डोजो यात्रा” (Bharat Dojo Yatra) आ रही है. डोजो मुख्य तौर पर मार्शल आर्ट के लिए एक प्रशिक्षण हॉल या स्कूल को बताता है.
राहुन गांधी ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हजारों किलोमीटर की यात्रा के दौरान हर शाम मैं कैंप के अंदर जुजित्सु का अभ्यास करता था. जो चीज फिट रहने के एक सरल तरीके के रूप में शुरू हुई, वह जल्दी ही सामाजिक गतिविधि में तब्दील हो गई, जिसमें उन शहरों के साथी यात्री और युवा मार्शल आर्ट के छात्र भी साथ आए, जहां हम रुका करते थे.”
उन्होंने मणिपुर से मुंबई तक दो महीने से अधिक की लंबी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की. उन्होंने यह यात्रा भारत जोड़ो यात्रा के एक साल बाद की, जो सितंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी.
इस आठ मिनट के वीडियो में वह बच्चों को विभिन्न तकनीक सिखाते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हें यह कहते भी सुना जा सकता है कि वह ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट और जिजुत्सु में ब्लू बेल्ट हैं.